कटनीः गोली लगने से दो लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

कटनी, 4 सितंबर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश वार्ड नई बस्ती में बुधवार को एक युवक ने पिस्टल से अपने 6 साल के बेटे को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है। बेटे को गोली मारने के बाद युवक ने अपनी पत्नी को भी गोली मारी, लेकिन गोली नहीं लगने से पत्नी बच गई। वारदात की सूचना पर एडीशनल एसपी संतोष डेहरिया, कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

एडीशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जयप्रकाश वार्ड के नईबस्ती क्षेत्र निवासी मयंक पिता किशोरी लाल अग्रहरी (35) अपनी मां कुसुमरानी अग्रहरी, पत्नी मानवी अग्रहरी (30) और बेटे शुभ अग्रहरी (6) के साथ रहता था। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मयंक ने पिस्टल से अपने बेटे शुभ को गोली मार दी। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी मानवी पर फायर किया और फिर खुद को भी गोली मार दी। मंयक और शुभ की गोली लगने से मौत हो गई है। जबकि पत्नी बच गई है। पत्नी को गोली नहीं लगी है। एडीशनल एसपी ने बताया कि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि युवक ने अपने बेटे और खुद को गोली क्यों मारी है। पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story