कटनी रेलवे के आउटर पर ट्रेन से गिरने से यात्री की मौत
कटनी, 18 सितंबर (हि.स.)। कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर पर मंगलवार सुबह रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा सतना निवासी एक रेल चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरने के कारण उसकी की मौत हो गई।
थाना प्रभारी एल पी कश्यप जानकारी के मुताबिक सतना निवासी 19 वर्षीय सचिन कुशवाहा पुत्र सोमनाथ कुशवाहा अपनी मौसी के बेटे के साथ रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से किसी काम से जबलपुर जा रहा था। मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे जब इंटरसिटी एक्सप्रेस कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर से गुजर रही थी, उसी दौरान सचिन ट्रेन के गेट के पास खड़ा था। सचिन ट्रेन से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल सचिन को इलाज के लिए जीआरपी पुलिस के द्वारा शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
जीआरपी पुलिस के द्वारा मृतक का शव परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थानाप्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर ही मृतक का मोबाइल पड़ा मिला है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।