कटनी : एटीएम उखाड़ कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, तालाब से बरामद हुई मशीन
कटनी, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बहुचर्चित एटीएम लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। साथ ही, लूटी गई एटीएम मशीन को कटनी जिले के केलवारा ग्राम के पास एक जंगल में स्थित तालाब से बरामद किया गया है, हालांकि, मशीन में रखे गए लगभग 11 लाख 35 हजार रुपए की नकदी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
पकड़ा गए चोर मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाला है। पुलिस को मेरठ (उत्तर प्रदेश) से चोर आरिफ उर्फ बाटू पुत्र मोमीन खान (35) निवासी काली नदी के किनारे रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेरठ (उ.प्र.) को पकड़ने में सफलता मिली है।
पकड़ा गए चोर मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाला है जिसके व्दारा अपने 05 अन्य साथी जो आपस मे रिश्तेदार व दोस्त है. 01. इंतजार उर्फ काला (मलाहा) निवासी शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर (उ.प्र.), 02. मोहम्मद यामीन निवासी हर्रा खेवई थाना सरूरपुर जिला मेरठ, 03. ईनाम निवासी शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर (उ.प्र.), 04. एहसान, 05. मुकिम के साथ मिलकर जिला गुना, जिला जबलपुर में एटीएम मशीन उखाडने का प्रयास किया लेकिन मशीन नहीं ले जा पाये तथा माधवनगर में एटीएम मशीन उखाड़कर चोरी कर ले गये। पकड़े गए चोर के पास से एटीएम मशीन व एक मारूति XL-6 बरामद की गई है। उक्त सभी आरोपीगो के उत्तर प्रदेश तथा हरियाण जिलो मो चोरी, लूट, हत्या तथा हत्या का प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण कर्ज है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बरगवां ब्रांच में शाखा प्रबंधक राहुल मिश्रा व्दारा थाना रिपोर्ट दर्ज करायी कि बैंक से लगा हुआ इसी ब्रांच का एटीएम भी है जो 24 घंटे खुला रहता है। 06 दिसंबर के रात करीब 02/26 बजे मेरे पास सीसीटीव्ही सर्विलांस कंट्रोल टीम हैदराबाद से फोन आया कि आपके शाखा में लगे एटीएम मशीन वाले कमरे में कुछ लोगो व्दारा घुसकर चोरी की घटना की गई है। इसके बाद तत्काल एटीएम के पास पहुंचा तो देखा कि मेरे ब्रांच की एटीएम मशीन को कमरे से बाहर निकालकर कांच की फ्रेम हटाकर अज्ञात चोरो के व्दारा चोरी करके ले जाया गया है तथा वहां पर लगे ज्यादातर कैमरों में काले रंग का स्प्रे लगा दिया गया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन जिसे अज्ञात चोरो व्दारा चोरी करके ते जाया गया है उसमें करीब 11,35,000 रु डले हुये थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अप०क्र 1016/25 धारा 331(4),305 (1), 324 (5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने गुरूवार को बताया कि आरोपीगण सडक किनारे या हाईवे किनारे जी एटीएम मशीन होती थी। उनको निशाना चनाते थे वहीं घटना स्थल के आसपास क्षेत्र से ही पिकअप वाहन चोरी करते थे तथा उसे पिकअप वाहन से रस्से की मदद से एटीएम मशीन को बंध कर खीच देते थे जिससे एटीएम उखड जाता था। जिसे पिकअप वाहन में लोड करते थे बाद पिकअप वाहन को घटना स्थल के आसपास छोड कर भाग जाते थे।
थाना माधवनगर के अपराध में आरोपियों व्दारा थाना कुठला क्षेत्र से पिकअप वाहन चोरी किया गया था बाद उसी वाहन से बैंक आफ महाराष्ट्र का एटीएम रस्से से बाँधकर खीचकर उखाड़ दिया तथा पिकअप में लोड कर हाईवे तरफ जंगल में छुपा दिया जिससे बाद में तोड कर मशीन से रुपये निकाल लिये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी

