राजगढ़ः वित्तीय एवं निवेश नियोजन कार्यशाला का शुभारंभ, प्राध्यापकों को दिया प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः वित्तीय एवं निवेश नियोजन कार्यशाला का शुभारंभ, प्राध्यापकों को दिया प्रशिक्षण


राजगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार को भारत सरकार की पीएम उषा परियोजना के साॅप्ट कंपोनेंट के तहत पांच दिवसीय संकाय डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय वित्तीय एवं निवेश नियोजन रखा गया है, इसका आयोजन क्रिप्स संस्था के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें क्रिप्स संस्था, भोपाल के विषय विशेषज्ञ फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं प्लानिंग पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.आरके.गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यशाला सेवारत अधिकारी और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सही निवेश योजना का चयन कर भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं को सुरक्षित किया जा सकता है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को वित्तीय अनुशासन और दीर्घकालीन आर्थिक नियोजन की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। कार्यक्रम में प्रथम दिवस पर क्रिप्स संस्था के प्रशिक्षक ललितकुमार कुदेशिया ने प्रतिभागियों को आय के सही प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आय-व्यय, आवश्यकताएं और बचत जैसे कई स्लैब में संतुलित रुप से विभाजित करने तथा सुनियोजित निवेश के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अपनी आय के बेहतर उपयोग, भविष्य की वित्तीय सुरक्षा तथा निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रमोदकुमार खरे सहित अन्य स्टाफ की सक्रीय उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story