राजगढ़ःग्रामोदय से अभयोदय मध्य प्रदेश ग्राम विकास पखवाड़ा को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला
राजगढ़,13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में ग्रामोदय से अभयोदय मध्यप्रदेश ग्राम विकास पखवाड़ा 12 से 26 जनवरी तक होने जा रहा है। विकास पखवाड़ा में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को ग्राम नेसली रोड़ स्थित ग्रामोत्थान न्यास में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, अध्यक्षता जन अभियान परिषद के शासी निकाय के सदस्य डाॅ.ओमप्रकाश सोनी, मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेन्द्र शर्मा, सलाहकार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक प्रवीणसिंह पंवार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सलाहकार धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि जब तक गांव में बदलाव नही होगा, तब तक सही विकास की कल्पना नही कर सकते, गाय गौशाला में सुरक्षित नही हो सकती, वह गांव में ही सुरक्षित रह सकती है। गो सरंक्षण एवं जैविक खेती के लिए गांव-गांव में चैपाल आयोजित कर ग्रामवासियों से चर्चा करें। इस मौके पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए ग्रामोदय से अभयोदय अभियान के तहत शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गांव में जागरुकता एवं चैपाल कार्यक्रम आयोजित करें। कार्यक्रम में डाॅ.ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि 70 प्रतिशत आवादी गांव में निवास करती है और भारत की आत्मा गांव में बसती है, इसलिए ग्रामोदय से अभयोदय अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है,जिसमें ग्राम विकास के सभी आयामों पर कार्य करने के लिए हम सब प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में विकासखंड समन्वयक मंगल व्यास ने स्वदेशी शपथ दिलाई एवं आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

