मप्र विस चुनाव: कमल पटेल ने हरदा में निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा किया
हरदा /भोपाल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने गुरुवार को निर्वाचन कार्यालय हरदा पहुंचकर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में नामांकन रैली को संबोधित भी किया।
मंत्री पटेल अपने विशाल रैली में समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और विधिवत चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व कमल पटेल हरदा स्थित प्रसिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधिवत भगवान भोलेनाथ का कमल के फूल से अभिषेक करते हुए विजय श्री करने का आशीर्वाद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।