कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, कहा- छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर क्या भरोसा जन का उन पर

कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, कहा- छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर क्या भरोसा जन का उन पर


भोपाल, 18 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। सियासी हलचल के बीच नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तीखे कमेंट वाली पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए कमलनाथ ने शिवराज सरकार की 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' पर निशाना साधते हुए तंज कसा है।

कमलनाथ ने सोमवार को ट्वीट कर कहा छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर। भाजपा सरकार अपने शासनकाल की अंतिम तिमाही में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ लाकर जनता को छलना चाहती है। जिस भाजपा ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिये हैं, वो किस मुँह से आवास की बात कर रहे हैं। घोषणाओं को लेकर भाजपा उपहास का विषय बन गयी है। भाजपा की हर घोषणा ‘जुमलों के महाकाव्य’ में एक नया अध्याय बनकर जुड़ जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story