मप्रः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक, असंगत वीडियो किए जा रहे शेयर
भोपाल, 14 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का फेसबुक पेज हैक हो गया है। उनके अकाउंट पर एक घंटे में तीन असंगत वीडियो के लिंक शेयर किए गए हैं। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने गुरुवार देर शाम ट्वीट कर इसकी पुष्टि जानकारी साझा की है।
उन्होंने कहा है कि कमल नाथ के फेसबुक अकाउंट से असंगत असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। हैकर ने सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी बायो डिटेल में जाकर छेड़खानी की है। कांग्रेस की आईटी टीम अकाउंट को रिकवर करने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।