मप्र विस चुनाव: कमलनाथ ने जनता के बीच एक बार फिर दोहराये अपने वचन, शिवराज सरकार पर साधा निशाना

मप्र विस चुनाव: कमलनाथ ने जनता के बीच एक बार फिर दोहराये अपने वचन, शिवराज सरकार पर साधा निशाना
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: कमलनाथ ने जनता के बीच एक बार फिर दोहराये अपने वचन, शिवराज सरकार पर साधा निशाना


भोपाल/ सिवनी, 15 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को सिवनी जिले के सरेखा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता के बीच एक बार फिर जनता के बीच कांग्रेस के वचन दोहराये, साथ ही प्रदेश की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हम किसानों की जेब में पैसा पहुंचाने का काम करेंगे और किसानों का फिर से कर्ज माफ़ करेंगे। हमारी सरकार आने पर हम गेहूं के लिए 2600 रुपये समर्थन मूल्य देंगे और धान के लिए 2500 रुपये समर्थन मूल्य देंगे। हम बच्चियों के विवाह के लिए एक लाख एक हजार रूपये देंगे। हम स्कूली बच्चों को पढ़ो और पढ़ाओं योजना के जरिए उन्हें 500 से 1500 रुपये स्कालरशिप देंगे। उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार में पूरे देश में नंबर वन है, ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की पूरी व्यवस्था बनी हुई है। प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, महिलाएं, युवा सब परेशान हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story