मप्र: मुख्यमंत्री शिवराज से मिलकर कमलनाथ ने दी विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई
भोपाल, 4 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजनीतिक दल और नेता भाजपा नेताओं को बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री निवास में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान कमल नाथ के सुपुत्र नकुल नाथ भी साथ थे। कमलनाथ ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री शिवराज को विधानसभा चुनाव जीतने की बधाई दी। मुख्यमंत्री शिवराज ने मुस्कुराकर कमलनाथ का स्वागत किया और उनकी बधाई को स्वीकार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।