जबलपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर ने मासूम को नौकर के तौर पर रखा, पैरों में पड़े छाले, पुलिस ने कराया मुक्त

जबलपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर ने मासूम को नौकर के तौर पर रखा, पैरों में पड़े छाले, पुलिस ने कराया मुक्त
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर ने मासूम को नौकर के तौर पर रखा, पैरों में पड़े छाले, पुलिस ने कराया मुक्त


जबलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में जूनियर वर्क्स मैनेजर अभय गुप्ता ने छत्तीसगढ़ से लाकर एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची को घर में नौकर के तौर पर रखा था, पड़ोसियों के अनुसार वे उस बच्ची को भूखा रखते थे एवं खुले में सुलाते थे। बच्ची के ऊपर जुल्म की इंतहा उसके पैरों में पड़े छाले स्वयं बता रहे हैं। पड़ोसियों ने कई बार अभय गुप्ता को समझने का प्रयास किया परंतु वे असफल रहे। विगत समय जब मासूम बच्ची को गुप्ता परिवार घर में बंद करके चला गया और दोपहर से शाम 6 बजे तक अंधेरा होने पर बच्ची अंदर रोने लगी एवं एक छोटी सी जाली से पड़ोसियों से मदद मांगने लगी। मासूम बच्ची भूख से तड़प रही थी उसी अपार्टमेंट में पड़ोस में रहने वाली सुनीता जैन ने रस्सी के सहारे जाली तक उस मासूम को भोजन पहुंचाया एवं इस घटना की जानकारी पूरे अपार्टमेंट वालों को दी। इसके बाद अपार्टमेंट वालों ने चाइल्ड केयर और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से दरवाजा खुलवाया गया एवं बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। मासूम बच्ची को देखते से ही लोग भाव विह्वल हो गये। उसके हाथ पैरों में छाले थे, उससे घर का पूरा कार्य कराया जाता था।

पुलिस ने बच्ची से नंबर लेकर उसके परिजनों से जब बात कराई तो बच्ची की बात सुनकर सबका गला भर आया। बच्ची ने अपने पिता से कहा कि पापा मुझे यहां से जल्दी ले चलो यह लोग मुझे भूखा रखते हैं। अंकल आंटी अच्छे नहीं है एवं मुझे ठंड में सुलाते हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में JWM के पद पर कार्यरत अभय गुप्ता 9 महीने पहले बच्ची को लाया था। वह रांझी थाने के सामने श्यामलाल जी यादव अपार्टमेंट में 2 साल से किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। पड़ोसियों के अनुसार बच्ची को जब छत पर नंगे पैर और बिना गर्म कपड़ों के घूमते देखा तो उन्होंने इस बाबत अभय को बोला था जिस पर अभय ने ध्यान नहीं दिया, वहीं एक पड़ोसी सुनीता जैन बताती है की बच्ची से यह लोग झाड़ू पहुंचा लगवाया करते थे। वही अभय गुप्ता का कहना है की बच्ची के पिता अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में उनके घर पर काम करते हैं। पुलिस के अनुसार बच्ची को अभय गुप्ता ने अवैध तरीके से घर पर रखा हुआ था एवं उसे समय पर भोजन नहीं दिया जाता था, हालांकि बच्ची से ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। जैसे ही परिजन आएंगे तो बच्ची से अपना बातचीत की जाएगी फिलहाल बच्ची को वन स्टाफ सेंटर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story