मप्रः स्टायपेंड बढ़ाने पर जूनियर डॉक्टर्स ने जताया उप मुख्यमंत्री शुक्ल का आभार

मप्रः स्टायपेंड बढ़ाने पर जूनियर डॉक्टर्स ने जताया उप मुख्यमंत्री शुक्ल का आभार
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः स्टायपेंड बढ़ाने पर जूनियर डॉक्टर्स ने जताया उप मुख्यमंत्री शुक्ल का आभार


भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा गत दिवस शासकीय एवं स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जूनियर एवं सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर का स्टायपेंड बढ़ा दिया गया है। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के जूनियर डॉक्टर्स ने गुरुवार को रीवा में उप मुख्यमंत्री शुक्ल से भेंट कर आभार व्यक्त किया।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल से मध्यप्रदेश जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अक्षय द्विवेदी सहित जूनियर डॉक्टर्स ने मुलाकात की तथा स्टायपेंड बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story