छात्रवृत्ति के सभी प्रकरण मंजूर होने पर ही मिलेगा जून का वेतनः कलेक्टर
- छात्रवृत्ति वितरण के लिए सात दिनों में शत-प्रतिशत प्रोफाइल क्रिएट करने के निर्देश
रीवा, 30 मई (हि.स.)। शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न तरह की छात्रवृत्तियों का लाभ दिया जाता है। छात्रवृत्ति का वितरण ऑनलाइन आवेदन करने पर ऑनलाइन भुगतान के द्वारा होता है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गुरुवार को छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है। समय पर छात्रवृत्ति का वितरण न होने से कई विद्यार्थियों को परेशानी होती है। सभी कार्यालय प्रमुख पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए सात दिवस में शत-प्रतिशत प्रोफाइल क्रिएट कर दें। नोडल अधिकारी इनका सत्यापन करके छात्रवृत्ति का भुगतान कराएं। पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण होने के बाद ही संबंधित अधिकारियों के जून माह के वेतन को मंजूरी मिलेगी। सभी अधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। तय समय सीमा में छात्रवृत्ति संबंधी निर्देशों का पालन न होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बजट आवंटन अथवा अन्य तकनीकी कारणों से छात्रवृत्ति वितरण में जो बाधा है उसे दूर करने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी कार्यालय प्रमुख पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्र सात दिवस में दर्ज कराकर शत-प्रतिशत प्रोफाइल क्रिएशन कराएं। नोडल अधिकारी इनका तत्काल सत्यापन करें। सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का दो दिन में निराकरण करें। शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने वाल विद्यार्थी यदि पात्र है तो उसे छात्रवृत्ति का लाभ अनिवार्य रूप से दें। विभागीय छात्रवृत्ति के स्थान पर यदि विद्यार्थी अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ ले रहे हैं तो उसका विवरण दें। ऐसे विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत करें। प्राचार्य आईटीआई तथा प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा लंबित आवेदनों का दो दिवस में निराकरण कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि कई नोडल कालेजों में भी आवेदन पत्र लंबित हैं। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सभी प्राचार्यों को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करें। छात्रवृत्ति के सभी आवेदन सात दिवस में निराकृत नहीं हुए तो नोडल प्राचार्यों, नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति तथा प्राचार्यों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में कई नोडल प्राचार्यों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के बैंक खाते के संबंध में जहाँ कठिनाई है वहाँ प्राचार्य बैंक प्रबंधक से संपर्क करके कठिनाई दूर कराएं। कलेक्टर ने मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज तथा सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की प्रोफाइल जनरेशन में लापरवाही बरतने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर तथा प्रभारी जिला संयोजक पीके पाण्डेय ने वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2023-24 तक पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी दी। बैठक में प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ावर्ग योगेन्द्र राज ने बताया कि 24 मई से लगातार छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है। एक सप्ताह में लंबित छात्रवृत्ति के सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारियों तथा प्राचार्यों से प्रतिदिन सम्पर्क किया जा रहा है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने बताया कि सभी विकासखण्डों में छात्रवृत्ति वितरण संबंधी बैठक आयोजित कर ली गई हैं। जिन विद्यार्थियों की प्रोफाइल क्रिएट हो गई है उन्हें तीन दिवस में छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में प्राचार्य डाइट जीपी उपाध्याय, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय विभा श्रीवास्तव, प्राध्यापक साइंस कालेज राजकिशोर तिवारी तथा प्राचार्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।