जबलपुर: तिलवारा में दो युवकों ने लगाई मौत की छलांग, दोनों के शव बरामद

जबलपुर: तिलवारा में दो युवकों ने लगाई मौत की छलांग, दोनों के शव बरामद
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: तिलवारा में दो युवकों ने लगाई मौत की छलांग, दोनों के शव बरामद


जबलपुर, 19 मई (हि.स.)। शहर के तिलवारा पुल पर नर्मदा स्नान करने गए दो युवकों ने पानी में स्टंट दिखाते हुए छलांग लगा दी, जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही उनके परिजन भी पहुंच गए। पार्षद जीतू कटारे ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद क्षेत्रीय नाविकों ,गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई । परन्तु तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी।

पार्षद ने बताया कि जब सीएसपी को पुनः फोन किया तब पुलिस आई। महज 500 मीटर दूर थाने से पुलिस को आने में आधा घण्टा लगा। पार्षद के अनुसार गर्मी में खासकर रविवार को स्नान करने वालों की बहुत भीड़ होती है परंतु घाट पर कोई सुरक्षा के उपाय न होने से आये दिन घटनाएं घट रहीं है। प्रशासन की चूक से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। पुलिस ने पंचनामा करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश

Share this story