सिवनीः जंबो सीताफल बनेगा जिले की पहचान, खेती से उद्योग तक बढ़ेगा दायरा
सिवनी, 16 जनवरी(हि.स.)। सांसद भारती पारधी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों और छोटे उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। सिवनी के जंबो सीताफल को जी.आई. टैग दिलाने के प्रयास जारी हैं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी।
सांसद भारती पारधी ने शुक्रवार को यह बात एक जिला–एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सीताफल की उन्नत खेती, विपणन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने हेतु होटल साईं रेसीडेंसी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला कही।
कलेक्टर शीतला पटले ने कहा कि सिवनी का जंबो सीताफल अपने स्वाद और आकार के कारण देशभर में लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने सीताफल से रबड़ी, आइसक्रीम, शेक जैसे मूल्य संवर्धित उत्पाद विकसित कर प्रसंस्करण इकाइयां एवं कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने पर जोर दिया।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने नई तकनीकों को अपनाने और मूल्य संवर्धन से रोजगार के नए अवसर सृजित होने की बात कही, वहीं विधायक दिनेश राय ने जंबो सीताफल की ब्रांडिंग और सशक्त विपणन को समय की आवश्यकता बताया।
कार्यशाला में एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक अनिल राठौर द्वारा निर्यात एवं ब्रांडिंग पर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में किसानों और उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया तथा पीएमएफएमई सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।
सहायक संचालक उद्यानिकी आशा उपवंशी ने बताया कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा एमपीआईडीसी, जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में किसानों और उद्यमियों को तकनीकी जानकारी एवं योजनागत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

