बड़वानीः प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

बड़वानीः प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण


बड़वानी, 2 जून (हि.स)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने रविवार को केंद्रीय जेल बड़वानी में पुरुष बैरक, महिला बैरक तथा पाकशाला सहित समस्त बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों से वार्ता की। इस वार्तालाप के दौरान बन्दियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना और समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। किसी भी बन्दी द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा दिये जाने की प्रार्थना नहीं की गई। जेल अपील के सम्बन्ध में भी पूछताछ की गई और बताया गया कि सभी दोषसिद्ध बन्दियों द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील दाखिल कर दी गयी है।

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिलाकारागार में स्थित अस्पताल तथा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। लीगल एंड क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे विचाराधीन बन्दी जो लाभ पाने के योग्य हैं, उनकी सूची प्रत्येक सप्ताह जिला विधिक सेवा प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। लीगल एड क्लीनिक पर मौजूद दोनों पीएलवी से उनके कार्यों के बारे में व निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में पूछा गया तथा सभी रजिस्टर जांचे गये।

जिला जेल के निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मानवेंद्र पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी, केंद्रीय जेल बड़वानी की जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी,उप अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक राधेश्याम वर्मा, सहायक अधीक्षक विनय काबरा ,विधिक सहायता अधिकारी दिलीप सिंह मुजाल्दा एवं समस्त जेल अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story