बुरहानपुरः संयुक्त दल ने दूध डेयरी व किराना दुकानों का किया औचक निरीक्षण

बुरहानपुरः संयुक्त दल ने दूध डेयरी व किराना दुकानों का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
बुरहानपुरः संयुक्त दल ने दूध डेयरी व किराना दुकानों का किया औचक निरीक्षण


बुरहानपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भव्या मित्तल के निर्देशानुसार गठित संयुक्त दल द्वारा शनिवार को जिले में स्थित विभिन्न खाद्य पदार्थ दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। संयुक्त दल ने लालबाग स्थित दूध डेयरी, सब्जी व किराना दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दल द्वारा खाद्य पदार्थों के सेम्पल भी लिये गये। सेम्पल अमानक पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त दल द्वारा दुकान संचालकों को साफ-सफाई, नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी गई। निरीक्षण दल में पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉ हीरासिंह भंवर, नापतौल निरीक्षक संगीता भावसार, खाद्य अधिकारी रावत सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story