मध्य प्रदेश एवं हरियाणा विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति की संयुक्त बैठक संपन्न
भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश एवं हरियाणा विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति की संयुक्त बैठक सोमवार को विधानसभा भवन भोपाल में संपन्न हुई, जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित मध्य प्रदेश शासन के संसदीय कार्य एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं समिति के सभापति तथा मध्य प्रदेश की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सभापति के मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा कीं।
संयुक्त बैठक के आरंभ में मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय, आगंतुक समिति के सभापति एवं हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष किशन लाल मिड्ढा,मध्य प्रदेश विधानसभा सभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सभापति रमेश मेंदोला का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सचिव अरविंद शर्मा ने हरियाणा विधानसभा के सदस्य रणधीर पनिहार एवं मोहम्मद सिराज का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । दोनों समितियों के संबंध में विचार-विमर्श कर जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया ।
संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सदस्य सर्व अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विश्वामित्र पाठक, डॉ राजेश सनकर, दिव्यराजसिंह, डॉ सतीश सिकरवार, हरियाणा विधानसभा के अधिकारी के साथ ही नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल भी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा