मंदसौर: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खत्री ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
मंदसौर, 29 मई (हि.स.)। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने बुधवार को मंदसौर प्रवास के दौरान यहां राजीव गांधी पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया मौजूद थे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खत्री ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का अवलोकन किया गया। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के बारे मे जानकारी भी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यादव द्वारा मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकतार्ओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, चिकित्सा कक्ष, सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।