इंदौरः अवैध अतिक्रमण पर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः अवैध अतिक्रमण पर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई


- फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम, 05 डंपर, 51 टू व्हीलर वाहन जब्त

- एयरपोर्ट क्षेत्र से भी नो पार्किंग में खड़ी 20 बाइक जब्त

इंदौर, 28 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सोमवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए झोन क्रमांक 11 में आरएनटी मार्ग रीगल चौराहा से छावनी चौराहा, छावनी चौराहा से सपना-संगीता टावर चौराहा तक की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके साथी एयरपोर्ट क्षेत्र में भी सड़क किनारे नो पार्किंग स्थल पर खड़ी की गई 20 से अधिक बाइक भी जप्त की।

यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं आमजन को फुटपाथ पर निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। आरएनटी मार्ग रीगल चौराहा से छावनी चौराहा, छावनी चौराहा से सपना-संगीता टावर चौराहा तक स्थित फुटपाथों पर कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करते हुए निजी उपयोग की सामग्री जैसे टेबल, स्टैंड, बैनर, फोल्डिंग आदि रखे गए थे, जिससे पैदल चलने वालों को असुविधा हो रही थी।

प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँचकर पाँच दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया और कार्रवाई के दौरान 51 टू व्हीलर वाहन, कुल पाँच डंपर सामग्री को जप्त किया गया। जप्त की गई सामग्री में बैनर, फोल्डिंग, लकड़ी और लोहे के ढाँचे, फर्नीचर एवं अन्य व्यावसायिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल थीं।

इस सघन अभियान में नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, एसडीएम निधि वर्मा, अनुभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी, जोनल एवं भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, झोनल अधिकारी पल्लवी पाल, निर्माता हिंडोलिया, भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे एवं निगम की रिमूवल टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।

प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों की सुविधा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्यवाहियाँ सतत रूप से जारी रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story