जबलपुर : शुद्ध और स्वच्छ है नगर निगम की जलापूर्ति
जबलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। मप्र के जबलपुर शहर के नागरिकों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता से मैदान में उतरा हुआ है। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और महापौर जगत बहादुर सिंह ’अन्नू’ के नेतृत्व में जल प्रदाय व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वार्ड स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सबसे खास बात यह है, कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी केवल निर्देशों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि स्वयं जमीन पर उतरकर कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
इस संबंध में गुरुवार को महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 473 लीकेज को सफलतापूर्वक दुरुस्त किया जा चुका है। पानी की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, इसके लिए जल विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 657 जल के सैंपल लेकर उनकी सघन जांच की गई है।
जलापूर्ति की पारदर्शिता और जमीनी हकीकत जानने के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह लगातार निरीक्षण और समीक्षा कर रहे हैं । वहीं सांसद आशीष दुबे, सुमित्रा बाल्मीकि भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। आज महापौर जगत बहादुर सिंह ’अन्नू’ और केंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, निगमाध्यक्ष रिंकू विज एवं निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद रहकर पाइप लाइन सुधार कार्यों का निरीक्षण किया और नागरिकों से सीधे संवाद कर जलापूर्ति का फीडबैक लिया।
निगमायुक्त अहिरवार ने बताया कि नगर निगम के जल विभाग द्वारा अलग-अलग संभागों एवं वार्डो में टीम लगाकर वृहद स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं। यह कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति संबंधी कोई सुझाव एवं शिकायत के लिए नागरिकगण मुख्यालय सहित सभी संभागीय कार्यालयों में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा जानकारी दे सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

