नगर निगम द्वारा बड़े स्तर पर चलाया अतिक्रमण हटाने अभियान
जबलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आम जनता को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों के पालन में अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने शनिवार को शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों के टर्निंग पॉइंट्स को साफ करना रहा। रामपुर चौक पर कार्यवाही के दौरान सड़क पर लगे अस्थाई ठेलों और टपरों को हटाया गया। टीम ने दुकानदारों को समझाइश दी कि वे ’लेफ्ट और राइट टर्न’ को हमेशा खाली रखें, ताकि मुड़ने वाले वाहनों को परेशानी न हो और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके।
निगमायुक्त ने बताया कि आज ग्वारीघाट में दुकानों के बाहर निकले हुए अतिरिक्त शेड को हटाया गया, जिससे पैदल चलने वालों के लिए अधिक जगह बनी। ग्रेनेड चौक से तैयब अली चौक, तीन पत्ती, मालवीय चौक और सिविक सेंटर जैसे क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया।
एस.डी.एम. और अतिक्रमण दल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गंगा नगर गढ़ा में एक प्लॉट की अवैध बाउंड्री वॉल को ढहा दिया। इसके साथ ही दादा-दादी, नाना-नानी पार्क में चल रहे अनधिकृत काम को रुकवाकर निर्माण सामग्री जप्त की गई। प्रशासन ने न केवल अतिक्रमण हटाया, बल्कि जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता भी दिखाई। सी.एम. हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का मौके पर निराकरण कर संबंधित नागरिकों को सूचित किया गया, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

