जीतू पटवारी  का आरोप, प्रदेश में जनता या भाजपा की नहीं, माफियाओं की चल रही है सरकार

WhatsApp Channel Join Now
जीतू पटवारी  का आरोप, प्रदेश में जनता या भाजपा की नहीं, माफियाओं की चल रही है सरकार


भोपाल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साेमवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीख-चीख कर कहते हैं कि माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। मध्य प्रदेश में जो 1800 करोड़ का ड्रग्स का कारोबार का मामला सामने आया हैं, वह प्रदेश ही नहीं देश के लिए बड़ी घातक स्थिति है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री, मंत्री, शासन-प्रशासन और सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाक के नीचे चल रहे इतने बड़े ड्रग्स के कारोबार ने प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। विगत दो वर्षों में इंदौर, रतलाम और अब 1900 करोड़ का भोपाल सहित अन्य स्थानों पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा गया जो प्रदेश के लिए बड़ी शर्मनाक बात है।

जीतू पटवारी ने प्रदेश की खुफिया एजेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश पुलिस ने नहीं पकड़ा गुजरात पुलिस की नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने पकड़ा। जिस पर गुजरात के गृहमंत्री जी का ट्वीट आया । उन्होंने कहा हमने यह सफलता हासिल और उसके चार घंटे बाद मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ट्वीट आया। इससे साफ है कि मप्र सरकार और उसकी कानून व्यवस्था, खुफिया एजेंसी मप्र में किस तरह काम कर रही है।

पीसीसी चीफ ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद। यह खबर जितनी बड़ी हैं उतनी ही शर्मनाक है। राजधानी में यह गौरखधंधा इतने बड़े स्तर पर पनपता रहा और मप्र की मोहन सरकार आंखें बंद कर बैठीं है। इसका जवाबदार कौन है। एटीएस गुजरात और एनसीबी द्वारा यह कार्यवाही होती रही और मध्यप्रदेश पुलिस सोती रही, क्या यह मध्य प्रदेश के इंटेलिजेंस का फेल्योर नहीं है?

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में 25 साल से बीजेपी की सरकार है, देश के प्रधानमंत्री काे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा लेना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री को उपमुख्य मंत्री जगदीश देवड़ा से इस्तीफा लेना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि इस विषय पर कोई और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहता हूं लेकिन लगातार इस तरह की घटनाएं आना प्रदेष के बच्चों, युवाओं के लिए बहुत बड़ी विडंबना हैं।

जीतू पटवारी ने आराेप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश बलात्कार में नंबर वन, नशे के कारोबार में नंबर वन, नशे में सरकार और सरकार से जुड़े हुए लोगों का संरक्षण है। यह सरकार जनता की नहीं बीजेपी की नहीं है यह सरकार माफिया की है। यह बात में बार-बार दोहराता हूं नशे के कारोबार के माफिया आज खुले रूप से सरकार के संरक्षण में घूम रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story