जीतू पटवारी ने किया गाेपाल भार्गव का समर्थन, कांग्रेस के अभियान में सहभागी बनने का आग्रह किया

WhatsApp Channel Join Now

भाेपाल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने महिलाओं और बच्चियाें पर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधाें काे लेकर एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिस पर सियासत तेज हाे गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी ने गोपाल भार्गव की सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन किया है। साथ ही उन्हें कांग्रेस के अभियान में सहभागी बनने का आग्रह भी किया है।

जीतू पटवारी ने साेमवार सुबह साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा गोपाल भार्गव जी, आपको साधुवाद देना चाहता हूँ कि आपने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मध्य प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे अपराधों को स्वीकार किया है। यह मुद्दा भाजपा या कांग्रेस का नहीं है, बल्कि हमारे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा का है, जो हम सभी की ज़िम्मेदारी है।हमें मिलकर ही हमारी बेटियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाना होगा। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि बेटियों के हित में आप भी हमारे 'बेटी बचाओ अभियान' में सहभागी बनें और एक संरक्षित और भयमुक्त प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दें।

दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब गोपाल भार्गव ने इस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सियासी हलचल बढ़ाई हो। इससे पहले भी जब सागर में रीजनल कॉन्क्लेव हुआ था, तब भी उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में रही थी। हालांकि तब मुद्दा उनका व्यक्तिगत लगा था, लेकिन इस बार उन्होंने दशहरा आयोजन के पहले यह पोस्ट करके बड़ा मुद्दा उठा दिया है। ऐसे में यह सियासी मामला गर्माता जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story