प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर जीतू पटवारी बोले- जनहित में लड़ेंगे निर्णायक लड़ाई
भोपाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद मिलने पर जीतू पटवारी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए जनहित में निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कही है। उन्होंने शनिवार देर शाम जारी अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मिली नई जिम्मेदारी के लिए मैं आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे और हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय राहुल गांधी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और युवा साथियों के ऊर्जावान सहयोग से मध्यप्रदेश कांग्रेस जनहित की निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। साझा प्रयास और सामूहिक नेतृत्व से कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भी प्राण-प्रण से जुटेगी।
उन्होंने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उसके लिए में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद देता हूं। आने वाले समय में हम कांग्रेस की विचारधारा को घर -घर पहुंचाएंगे और प्रदेश में कांग्रेस का सामूहिक नेतृत्व रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा करने की चुनौती का मुझे अहसास है। इसका सामना करने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मेरे साथ है। मैं मानता हूं कि नई सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गारंटी दी है। उसमें लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये, 2700 रुपये गेंहू के दाम, 3100 रुपये धान के दाम और दो लाख नौकरियां शामिल है। यह गारंटी प्रदेश की आशा का केंद्र है। इसे सरकार पूर्ण करें। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
जीतू पटवारी ने कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है। हम सभी को साध लेकर चलेंगे। वरिष्ठ नेतागणों के मार्गदर्शन में ही कांग्रेस आगे बढ़ेगी और बेहतर काम करेगी। मुझे और उमंग सिंगार को पार्टी ने महत्वपूर्ण पद दिए हैं। हम दोनों ही युवा है। युवाओं को आगे बढ़ाना समय की मांग है और यह स्वाभाविक प्रक्रिया भी है।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह हमारे वरिष्ठ नेता है। उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव व आगामी अन्य चुनाव लड़े जाएंगे। सभी वरिष्ठों का मार्गदर्शन हमारे लिए जरुरी है। कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के आधार पर ही रणनीति बनाएगी।
जनता की आवाज उठाएंगेः सिंघार
वहीं, पार्टी आलाकमान द्वारा मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए गए उमंग सिंघार ने कहा कि इस जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं। सदन के बाहर और अंदर पूरी दम से जनता की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सारे वरिष्ठ नेता और हम सब एक हैं। युवाओं में, कार्यकर्ताओ में उत्साह की आवश्यकता है। आगे लोकसभा चुनाव है, सब को एक करने और जोड़ने का काम किया जाएगा। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं, 18 साल के कार्यकाल में भाजपा ने जनता से जो वायदे किए, उनका जवाब मांगा जाएगा। वहीं, उपनेता बने हेमंत कटारे ने भी केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जाते हुए सदन में जनता की आवाज बुलंद करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।