जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा में किया चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी पर लगाए जनता के साथ विश्वासघात के आरोप
भोपाल, 5 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में पूरे जोश के साथ कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के पक्ष में ग्राम ढाबा से अपने रोड शो की शुरुआत की। ग्राम सुखारी, हिंगपानी, छुहादेही, छुई, सहकारी चंदनगांव, चिखलीकला, पौनार, सुकरूटोला, बिनेकीढाना, मरका वाडा, लिंगपानी, उमरिया, खिरेटी, बडेला, खामी, सालीवाड़ा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क करने के बाद पटवारी अमरवाड़ा पहुंचे जहां कांग्रेसजनों के साथ बैठक की।
जीतू पटवारी ने रोड शो के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा की जनता ने 4 महीने पहले 5 साल के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कमलेश शाह को चुना था लेकिन अपने भ्रष्टाचार के कारनामों से बचने के लिए और खुद के निजी स्वार्थ को देखते हुए उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और आज वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आ गए, उन्होंने न केवल 3-3 बार टिकट देने वाली कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया, बल्कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ भी विश्वास घात किया है। आज अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता के सामने बड़ा मौका है, एक धोखेबाज स्वार्थी और अहंकारी को सबक सिखाने का।
पटवारी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह आंचलकुंड दरबार वाले हैं, जिनके पूर्वजों की चार पीढ़ियां निस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगी हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी हैं जो जनता से मिलना नहीं चाहते घर बैठे महल से राजनीति चलाना चाहते हैं और जिनकी राजनीति स्वार्थ से शुरू होकर भ्रष्टाचार पर खत्म होती है। भाजपा ने प्रदेश की जनता से तमाम वादे किए और सरकार बनने के बाद उन वादों से मुकर गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।