मंदसौर: स्थापना दिवस महोत्सव में जिनेन्द्र देव की रथयात्रा निकाली गई

मंदसौर: स्थापना दिवस महोत्सव में जिनेन्द्र देव की रथयात्रा निकाली गई
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: स्थापना दिवस महोत्सव में जिनेन्द्र देव की रथयात्रा निकाली गई


मन्दसौर, 14 मई (हि.स.)। श्री महावीर जिनालय के 142वें स्थापना दिवस के दो दिवसीय समारोह के तहत मंगलवार को जिनेन्द्र प्रभु की रथयात्रा निकाली गई। बैंड बाजों व महावीर के जयकारों के साथ रथयात्रा जिनालय परिसर से प्रारंभ हुई। रथयात्रा में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर श्रावकों ने नगर भ्रमण कराया।

डॉ. चंदा भरत कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया रथयात्रा गणपति चौक, बड़ा चौक, धानमण्डी, उतारा, सदर बाजार, घण्टाघर व शुक्ला चौक होते हुए पुन: महावीर जिनालय पहुंची, जहाँ जिनेन्द्र देव का अभिषेक व शांतिधारा की गई। शांतिधारा का लाभ डॉ अंकुर पाटनी, राजकुमार गोधा, सौरभ बड़जात्या, राजेश बडजात्या व सुरेश जैन आदि ने प्राप्त किया। जलाभिषेक पंकज काटिवाल, अजीत बण्डी, अर्पित डोसी आदि ने किया। सभी मंगल क्रियाएं पं आनंद जैन शास्त्री ने सम्पन्न करवाई। रथयात्रा में स्थान-स्थान पर श्रावकों ने श्रीजी के समक्ष श्रीफल व अर्घ्य समर्पित किए। महिलाओं ने रथयात्रा के मार्ग में भक्ति नृत्य व गरबा करते हुए भगवान के समक्ष श्रद्धा व्यक्त की।

जिनालय अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या व सचिव डॉ. संजय गांधी ने बताया कि 2 से 9 जून तक सकल दिगम्बर जैन समाज के बच्चों व बड़ों के लिए धार्मिक ज्ञान शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांगानेर जयपुर के विद्वतजन प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में धर्मज्ञान का शिक्षण प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story