झाबुआ: अनियंत्रित तूफान गाड़ी खाई में गिरी, आठ यात्री घायल

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: अनियंत्रित तूफान गाड़ी खाई में गिरी, आठ यात्री घायल


झाबुआ, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के थांदला थाना क्षेत्र अंतर्गत थांदला नगर के समीप लाखियाखारी पर निर्माणाधीन पुल से आज शनिवार दोपहर एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के सदस्यों सहित आठ यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर थांदला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त हुई जानकारी अनुसार दुर्घटना ग्रस्त तूफान गाड़ी थांदला से ग्राम खवासा की तरफ जा रही थी, तभी थांदला नगर से करीब आधा किलोमीटर दूर लाखियाखारी में निर्माणाधीन पुल से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना ग्रस्त तूफान गाड़ी में एक ही परिवार के सदस्यों सहित कुल बारह यात्री सवार थे, किंतु चार लोग जिन्हें मामूली चोट लगी थी, वे दुर्घटना के बाद वहां से भाग खड़े हुए, शेष आठ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से निकाला और 108 की सहायता से सिविल हॉस्पिटल थांदला भेजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Share this story