झाबुआ: जय सियाराम के दिव्यतम उद्घोष के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भगवान् श्रीराम का प्राकट्योत्सव

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: जय सियाराम के दिव्यतम उद्घोष के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भगवान् श्रीराम का प्राकट्योत्सव


झाबुआ: जय सियाराम के दिव्यतम उद्घोष के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भगवान् श्रीराम का प्राकट्योत्सव


झाबुआ, 6 अप्रैल (हि.स.)। भगवान् श्री राम के प्राकट्योत्सव चैत्र शुक्ल नवमी के परम मङ्गलमय अवसर पर जिले में अभूतपूर्व हर्षोल्लास का वातावरण छाया रहा। जिला मुख्यालय सहित नगरीय इलाकों ओर ग्रामीण अंचलों में सब तरफ जय जय सियाराम का दिव्यतम और रहस्यमय उद्घोष गुंजायमान होता रहा। श्री रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को भगवान् श्री राम श्री कृष्ण और श्री विष्णु मंदिरों में परंपरागत रूप से जहां ब्रह्म वैला में अभिषेक किया गया, वहीं जगह जगह शोभायात्रा सहित रैलियां भी निकाली गई। जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई, ओर नगर गांव के गली मोहल्लों में केसरिया ध्वज आच्छादित कर दिए गए। नवरात्र पर जिले में कई स्थानों पर परंपरागत रूप से श्रीरामचरितमानस का पारायण किया जाता है, जो इस वर्ष भी जारी रहा।

भगवान् श्री राम के प्राकट्योत्सव श्रीराम नवमी के दिव्य एवं परम पावन अवसर पर जिला मुख्यालय सहित नगरीय इलाकों ओर ग्रामीण अंचलों में आज रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास का वातावरण छाया रहा। जिला मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन श्री राम मंदिर, श्रीसत्यनारायण मंदिर, श्री गोवर्धननाथजी की हवेली मंदिर, श्री चारभुजानाथ मंदिर, थांदला में भक्त मलुकदास महाराज द्वारा स्थापित श्री राम मंदिर, श्री नृसिंह मंदिर एवं श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, ग्राम परवलिया में प्राचीन श्री रणछोड़ राय मंदिर, बामनिया में रेलवे स्टेशन के पास पहाड़ी पर बिरला द्वारा निर्मित श्री वनवासी राम मंदिर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर वैष्णव मंदिरों में आज प्रातः काल से ही पूजा अर्चना एवं अभिषेक का सिलसिला आरंभ हो गया। इस अवसर पर पुरूसुक्त के वैदिक आवर्तन से भगवान् का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात कुछ मंदिरों में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ और श्री राम रक्षा स्तोत्र का सस्वर पाठ किया गया। इस मौके पर अधिकांश मंदिरों में भजन का क्रम शुरू हो गया जो मध्याह्न काल तक जारी रहा, और जैसे ही दोपहर बारह बजे का समय हुआ, भगवान् श्री राम के जयकारे के साथ शंख और घंटियों की रहस्यमय ध्वनि गुंजायमान हो गई, और भगवान् की आरती उतारी जाने लगी। आरती के उपरांत भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी एवं श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन की स्तुति का सस्वर गायन किया गया।

जिला मुख्यालय स्थित महाकालिका मंदिर में बासंती नवरात्र के अवसर पर नव दिवसीय अखंड रामायण पाठ किया जाता है। यहां श्रीरामचरितमानस मानस का अखंड पाठ गुड़ी पड़वा से ही आरंभ हो गया था, जो कि आज संपूर्ण हो गया। यहां सोमवार को हवन ओर कन्या पूजन, कन्या भोज के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति सम्पन्न होगी। जिला मुख्यालय स्थित श्रीसत्यनारायण मंदिर, श्री गोवर्धननाथजी की हवेली मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, थांदला में भक्त मलुकदास महाराज द्वारा स्थापित श्री राम मंदिर एवं श्री नृसिंह मंदिर तथा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, ग्राम परवलिया में प्राचीन श्री रणछोड़ राय मंदिर, बामनिया में रेलवे स्टेशन के पास पहाड़ी पर बिरला द्वारा निर्मित श्री वनवासी राम मंदिर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर वैष्णव मंदिरों में भी इस अवसर पर अभिषेक सहित विशेष पूजा अर्चना प्रातः काल में शुरू हो गई थी। यहां इन मंदिरों में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे, और भगवान् के दर्शन किए।

जिले के थान्दला में युवा रामायण मंडल द्वारा कोई साढ़े तीन दशक से प्रतिवर्ष बासंती नवरात्र पर निकाली जाने वाली हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी का आज बड़े सबेरे निकाली गई प्रभात फेरी के साथ समापन हो गया। युवा रामायण मंडल, थांदला द्वारा नवरात्र में नो दिनों तक हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी के पश्चात् श्रीराम मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सुबह नीम रस से निर्मित स्वास्थ्यवर्धक पेय प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस नवरात्र में प्रतिदिन करीब 300 लीटर औषधि युक्त नीम के रस का स्वास्थ्य वर्धक पेय नगर के श्रद्धालु जनों को वितरित किया जाता है, और सभी संप्रदाय के लोग आस्था पूर्वक उक्त प्रसादी पेय को ग्रहण करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा

Share this story

News Hub