झाबुआ: हाट बाजार में घमासान करने वालों का अच्छा हुआ इलाज, कान पकड़कर नगर में घुमाया और मंगवाई माफी

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: हाट बाजार में घमासान करने वालों का अच्छा हुआ इलाज, कान पकड़कर नगर में घुमाया और मंगवाई माफी


झाबुआ: हाट बाजार में घमासान करने वालों का अच्छा हुआ इलाज, कान पकड़कर नगर में घुमाया और मंगवाई माफी


झाबुआ, 20 जून (हि.स.)। जिले के थान्दला नगर में हाट-बाजार के दिन पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा आपस में मारपीट करते हुए एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपितों का नवागत थाना प्रभारी थांदला, अशोक कनेश ने अच्छा इलाज किया है। बाजार में घमासान करने वाले आरोपितों को आज शुक्रवार शाम नगर में घुमाते हुए उस स्थान पर ले जाया गया जहां उन्होंने लट्ठ, पत्थर से एक दूसरे पर प्राणघातक हमला किया था। थाना प्रभारी ने आरोपितों से आम लोगों के समक्ष कान पकड़कर यह बोलते हुए माफी मंगवाई कि अब वे ऐसा कृत्य नहीं करेंगे।

उक्त पुलिसिया पहल का आमजनता ने व्यापक रूप से समर्थन किया है, और इस प्रयास को अपराधिक पृवृत्तियों को हतोत्साहित करने और अपराधिक मानसिकता वाले लोगों की सोच में बदलाव लाने वाला निरुपित किया है।

उल्लेखनीय है कि थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम आंबापाड़ा की रहने वाली एक महिला जिसका विवाह पिछले साल इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जुलवानिया में किया गया था, किंतु पति पत्नी के बीच हुए किसी सामान्य विवाद के चलते महिला अपने ससुराल में न जाते हुए पिछले करीब 8-10 माह से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी, जिसकी वजह से दोनों पक्षों में कलह की स्थिति बनी हुई थी। कल मंगलवार शाम साप्ताहिक हाट-बाजार के दौरान जब दोनों पक्ष के लोग थांदला नगर के आजाद चौक में आमने-सामने हुए, तो उक्त सामान्य विवाद ने आक्रामक स्वरूप धारण कर लिया। मिली जानकारी अनुसार आमने सामने हुए दोनों पक्षों में महिला का ससुर भी था, जिसके सामने कथित रूप से महिला बगैर घूंघट निकाले खड़ी थी, जिस पर लड़के के पक्ष वालों ने एतराज जताया, और बात यहीं से बड़ गई, जिसके बाद पहले लात, घूंसे और फिर बेल्ट, लट्ठ और पत्थर से एक दूसरे पर हमला बोल दिया गया, यही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने आस पास की दुकानों से सामान भी एक दूसरे पर फैंकना शुरू कर दिया। ऐसी स्थिति में भय के मारे दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर डाउन कर दिए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और स्थिति को शांत कर नियंत्रण में लिया।

थाना प्रभारी थांदला अशोक कनेश ने शुक्रवार को कहा कि अपराधिक तत्वों को हतोत्साहित करने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को बरकरार रखने के उद्देश्य से अशांति फैलाने और भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास करने वाले लोगों को आम जनता के सामने ले जाकर अपने कृत्य के लिए कान पकड़कर माफी मांगने का उद्यम कराया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में 17 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इनमें 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक महिला सहित एक अन्य आरोपित अस्पताल में एडमिट है। शेष दो आरोपित भूमिगत हो गए हैं, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Share this story