झाबुआः बालिकाओं को पढ़ाया जा रहा है आत्मरक्षा का पाठ

WhatsApp Channel Join Now

झाबुआ, 7 अक्टूबर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग झाबुआ के सहयोग से सोमवार को जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डुंगरालालू में आयोजित शक्ति अभिनन्दन कार्यक्रम में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा की कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। आयोजन में बालिकाओं को आत्मरक्षण शैली के बारे में अवगत कराया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षण का प्रदर्शन, कराते कोच सूर्यप्रतापसिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रदर्शन के माध्यम से कोच द्वारा बताया गया कि जब भी आप किसी विपरित परिस्थिति में फस जाएं तो किस तरह से अपने पास उपलब्ध सामाग्री से अपना आत्म रक्षण किया जा सकता है।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राधुसिंह बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती वर्षा चौहान, प्राचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरालालु, सुश्री मंदाकिनी शर्मा सहित विद्यालयीन बालिकाएं मौजूद रहे।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, राधूसिंह बघेल ने बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला नेतृत्व आधारित विकास, महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रीत विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमों का निरन्तर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला एवं बालिका सशक्तिरकण के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ जिले में भी 02 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा की कक्षाओं का शुभारम्भ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरालालु में किया गया है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग झाबुआ के सहयोग से बालिकाओं को आत्मरक्षण शैली के बारे में अवगत कराया गया। बघेल ने कहा कि जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसी तरह से बालिकाओं की समस्त शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में आत्मरक्षा के सेशन कराए जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे जिससे कि समय आने पर बालिकाएं स्वयं को सुरक्षित रख सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story