सागरः जेपी थर्मल पावर प्लांट ने दी 27 लोगों को नौकरी

सागरः जेपी थर्मल पावर प्लांट ने दी 27 लोगों को नौकरी
WhatsApp Channel Join Now


सागरः जेपी थर्मल पावर प्लांट ने दी 27 लोगों को नौकरी


सागर, 10 फरवरी (हि.स.)। जेपी थर्मल पावर प्लांट में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को अनुबंध के तहत 27 लोगों को नौकरी प्रदान की गई है। जेपी पावर प्लांट के अशोक शर्मा ने शनिवार को बताया कि जेपी पावर प्लांट में जिन किसान भाइयों की जमीन को अधिकृत किया गया था, उनके साथ अनुबंध भी किया गया था कि आपको नौकरी के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा एसडीएम तहसीलदार बीना के द्वारा समस्याओं को निराकरण के लिए जेपी पावर प्लांट के समीप पांच शिवरों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभावित किसानों ने आकर अपनी समस्याओं को बताया एवं अधिकारियों द्वारा सूचीबद्ध किया गया।

जेपी थर्मल पावर प्लांट के लिए जौध, सिरचौपी, हिन्नौद, बम्होरी, खमउखेड़ी सहित अन्य गांवों की बेशकीमती भूमि अधिग्रहित की गई थी। अधिग्रहण के समय एक अनुबंध पत्र भी निष्पादित किया गया था। इसी अनुबंध के तहत जेपी पावर प्लांट के द्वारा 27 पात्र व्यक्तियों को नौकरी प्रदान की गई है। जिसमें चंद्रभान निवासी जोध, ललित रजक, हरगोविंद महेंद्र सिंह ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, अभिषेक अवस्थी, राजा सिंह ठाकुर, जयंत अहिरवार, श्रीराम कोरी, राजकुमार दांगी, प्रमोद डांगी, विक्रम ठाकुर, अर्पित अवस्थी, सुरेंद्र लोधी, नीरज अहिरवार, राम राज ठाकुर, अमित, शहादत अली, तुलाराम, समीर, इस्लाम खान, भारत, प्रबल सिंह दांगी, चंद्रेश लोधी, हीरेंद्र डांगी, विशाल अहिरवार एवं केशव रैकवार शामिल हैं। जेपी पावर प्लांट के अशोक शर्मा ने बताया कि सभी 27 प्रभावित व्यक्तियों को नौकरी दी गई है उनके द्वारा जेपी पावर प्लांट में अपनी उपस्थिति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story