अशोकनगर: दुष्कर्मी दहशतगर्दों के ठिकाने जमीदोज

अशोकनगर: दुष्कर्मी दहशतगर्दों के ठिकाने जमीदोज
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: दुष्कर्मी दहशतगर्दों के ठिकाने जमीदोज


अशोकनगर, 31 मई (हि.स.)। युवती के साथ दुष्कर्म और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर तलवार लहराते हुए दहशतगर्दी करने वाले आरोपितों के ठिकाने पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया।

दरअसल, शहर के रामपुरा मोहल्ले की युवती का दुष्कर्म कर आरोपित ने वीडियो बनाकर उसे बदनाम किया। बीते बुधवार की शाम उसे घर से उठा लिया गया था, विरोध करने पर उसके मां और पिता के साथ मारपीट की थी। इसके साथ ही आरोपितों ने तलवारें और लोहे की रॉड लहराते हुए मोहल्ले में फिल्मी स्टाइल में जमकर दहशतगर्दी की गई थी।

उक्त मामले में सिटी पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर से मुख्य आरोपित कालू उर्फ सलीम पुत्र आबिद खान के विरुद्ध धारा 341,376,(2)(एन), 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। वहीं मुख्य आरोपी के साथी दहशतगर्दी फैलाने वाले मुख्य आरोपित समेत जोधा, समीर, शहरुख, तौफिक के विरुद्ध धारा 307, 294, 323,34 का प्रकरण दर्ज किया गया।

हिन्दू संगठन लगातार उठा रहे थे मांग

उक्त सनसनीखेज मामला उजागर होने पर हिन्दु संगठन लगातार आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार आक्रोश जाहिर कर लगातार मांग कर रहे थे।

भारी पुलिस बल के साथ मकान किया जमीदोज

उक्त सनसनीखेज वारदात के तीसरे दिन शुक्रवार को रामपुरा मोहल्ला में जिला प्रशासन की जेसीबी पहुंच गई, पहले आरोपितों के मकान पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई। तत्पश्चात मकान का ताला तोड़कर नगरपालिका कर्मियों द्वारा सामान निकाला गया। सामान निकालने के बाद जेसीबी से आरोपित का मकान जमीदोज करने की कार्रवाई बड़ी देर तक जारी रही।

इस दौरान एसडीएम अनिल बनवारिया, एसडीओपी विवेक शर्मा, टीआई सिटी मनीष शर्मा, टीआई नरेन्द्र त्रिपाठी, नायब तहसीलदार शालनी/मयंक तिवारी आदी भारी पुलिस बल, नगरपालिका की कर्मचारियों द्वारा मकान जमीदोज करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई को देखने भारी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई।

कांग्रेस ने बताया गुंडाराज, सीएम यादव ने कहा दहशतगर्द बख्शे नहीं जाएंगे

शहर में उक्त सनसनीखेज वारदात को लेकर कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में गुंडा राज होना बताया जा रहा था, प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह की पोस्टें आ रहीं थीं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दहशतगर्द बख्शे नहीं जाएंगे, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story