मप्रः भाजपा को सभी 29 लोकसभा सीटों में जय लोक पार्टी ने दिया समर्थन
भोपाल, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जय लोक पार्टी ने समर्थन दे दिया है। शुक्रवार को जय लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी को अपनी पार्टी का समर्थन संबंधी पत्र सौंपा है।
प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि जय लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी देश हित, सनातन धर्म के सम्मान के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में नहीं उतारे थे। अब वे प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को समर्थन दे रहें हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।