द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज पहुंचे श्रीजानकी रमण मंदिर

द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज पहुंचे श्रीजानकी रमण मंदिर
WhatsApp Channel Join Now
द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज पहुंचे श्रीजानकी रमण मंदिर


जबलपुर, 24 मई (हि.स.) परमपूज्य द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन पंडित बाल मुकुंद त्रिपाठी मार्ग दीक्षितपुरा में श्रीजानकी रमण मंदिर में हुआ, जहां महाराज जी ने वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि तत्व ईश्वर का ही स्वरूप है, तत्व की मीमांसा के प्रकार अलग-अलग हैं। प्रभु की आराधना से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने श्रीजानकी रमण मंदिर के हो रहे पुनर्निर्माण को देखा एवं हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उक्त अवसर पर नगर के ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार अभिमन्यु जैन की नवीनतम व्यंग्य संग्रह पानी राखिए पुस्तक भेंट की गई, जिस पर उन्होंने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

उक्त अवसर पर सनातन धर्म के अनुरागी शरद चन्द्र पालन, डॉ अभिजात त्रिपाठी, चन्द्रगोपाल तिवारी, अभिमन्यु जैन, सुरेश मिश्र विचित्र, प्रभात दुबे डॉ कौशल दुबे डॉ शक्ति सिंह मंडलोई अनुपम पांडे अशोक जैन, सम्पूर्ण तिवारी राजेश द्विवेदी डॉ आनंद सिंह राणा राम तिलक मिश्रा, सुजीत कलनत्रे डॉ अनामिका सिंह राखी बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story