जबलपुरः काम पर जा रहा युवक गोली लगने से घायल
जबलपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। शहर के खमरिया इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक को अचानक गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायल युवक का नाम दिलीप बैन है। वह सुबह काम पर जाने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकला था। बताया जा रहा है कि खमरिया इलाके में पुलिस ट्रेनिंग चल रही है। इसी दौरान दिलीप को गोली लगी होगी।
घायल युवक के परिजनों का कहना है कि दिलीप सुबह काम पर जा रहे थे, उसी समय एक गोली उनके कानों को छूती हुई निकली, जबकि दूसरी गोली हाथ में लगी। परिजनों का कहना है कि गांव से लगे कैलाश धाम के नीचे बीएसएफ का ट्रेनिंक कैंप चल रहा है, जहां जवान फायरिंग की प्रेक्टिस करते हैं। उनका आरोप है कि पहले भी इलाके में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, इस मामले में अभी सुरक्षा बलों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।