जबलपुर : एसपी ऑफिस के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, ससुराल वालों पर लगाया आरोप
भोपाल/जबलपुर, 14 मई (हि.स.) । जबलपुर में एक महिला ने एसपी ऑफिस के परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उससे पेट्रोल की बोतल छीन ली। महिला का कहना है कि पति और ससुरालवालों ने उसे बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया है। वहीं, पति ने दूसरी शादी कर ली है। इस मामले को लेकर वह डेढ़ साल से पुलिस थाने के चक्कर काट रही है। महिला ने कहा कि जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने यह रास्ता अपनाया। हालांकि पुलिस ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा देकर हंगामा शांत कराया।
जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। महिला का नाम मंजू तिवारी है। जो संजीवनी नगर में रहती हैं। उसका कहना है कि उसे ससुरालवालों ने बच्चों के साथ घर से निकाल दिया है। पति योगेश तिवारी, जेठ राकेश तिवारी, सास फूल तिवारी और मेरी ननद नीलम पांडे महिला को आए दिन परेशान करते रहते थे। वे महिला पर दहेज को लेकर दबाव बनाते थे। जिससे परेशान होकर महिला ने इस तरह का कदम उठाया।
महिला का कहना है कि मैं अभी मायके में रह रही हूं। परेशान हूं। मेरे पास अब मरने के अलावा कोई चारा नहीं है। हालांकि महिला अपनी परेशानी को लेकर संजीवनी नगर थाने और एसपी ऑफिस तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिला का पति योगेश प्रॉपर्टी डीलर है। उनके दो बच्चे भी है। बेटी 10 साल की और 6 साल का बेटा है। वहीं, इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि संजीवनी नगर की रहने वाली मंजू तिवारी ने शिकायत की है। महिला ने आवेश में आकर अपने ऊपर डालने की कोशिश की थी, लेकिन उसे अन्य महिलाओं ने पकड़ लिया। शिकायत की जांच की जा रही है।
महिला के पति समेत चार लोगों पर केस
महिला की शिकायत पर मंगलवार को संजीवनी नगर थाने में पति योगेश तिवारी, जेठ राकेश तिवारी, सास फूल तिवारी और जेठानी मनू तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 294 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।