जबलपुर : रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने गंवाई जान

जबलपुर : रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने गंवाई जान
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने गंवाई जान


जबलपुर, 19 मई (हि.स.)। युवाओं में रील बनाने का भूत सिर चढ़कर बोल रहा है। यह रील बनाने का चस्का आएदिन युवकों की मौत का कारण बन रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर में देखने को मिला। रविवार को दोपहर को दो युवकों ने वीडियो बनाते हुए पुराने तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाई, लेकिन जिंदा वापस बाहर नहीं आ सके। दोनों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर रील बनाने के लिए नमन बिहार और शांति नगर में रहने वाले तीन दोस्त नीरज चक्रवर्ती, अनुराग और अंकुर गोस्वामी पुराने तिलवारा पुल पहुंचे थे। यहां दो दोस्त नीरज चक्रवर्ती और अंकुर गोस्वामी ने नर्मदा में छलांग लगा दी, जबकि एक दोस्त वीडियो बना रहा था। रील बनाने के लिए नर्मदा में कूदने वाले दोनों छात्र डूब गए। दोस्त ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो वहां मौजूद नाविकों ने नर्मदा नदी से युवकों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। दोनों शहर के नमन बिहार और शांति नगर के रहने वाले थे। नाविकों की सूचना पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची और तिलवारा थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

मृतक अंकुर के भाई विजय गोस्वामी ने बताया कि शांति नगर के रहने वाले अनुराग, अंकुर और नीरज बाइक से पुराने तिलवारा पुल पहुंचे थे। ये सभी पुल पर घूमकर-घूमकर इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे। अचानक नीरज ने अपने दोस्तों से कहा कि मैं यहां से छलांग लगा रहा हूं। तुम लोग वीडियो बनाना, इसके बाद नीरज पुल से नर्मदा नदी में कूद गया। दोस्तों को लगा कि वह तैरना जानता होगा, लेकिन काफी देर तक जब नीरज पानी से नहीं निकला तो साथी लोग तलाश करने लगे। इस बीच पता चला कि नीरज का साथी अंकुर भी गायब है, जिसके बाद नदी से दोनों को निकाला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story