जबलपुर : लापरवाही थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच

जबलपुर : लापरवाही थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : लापरवाही थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच


जबलपुर, 24 फ़रवरी (हि.स.)। विगत दिवस मासूम के साथ हुए ज्यादती के प्रयास के मामले में एफआईआर को लेकर लापरवाही बरतने पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घमापुर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित मासूम को गोद में लेकर उसकी मां 5 घंटा थाने के बाहर बैठी रही । थाना प्रभारी से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय जनों की भीड़ बढ़ने पर और जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के दखल के बाद जब आला अधिकारी पहुंचे तब कहीं जाकर कर 5 घंटे बाद मासूम को मुलाहजे के लिए अस्पताल भेजा गया। क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही आनन फानन में आरोपी कल्लू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story