जबलपुरः मंदिर परिसर में कीचड़ फेंकने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी, गांव में तनाव

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः मंदिर परिसर में कीचड़ फेंकने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी, गांव में तनाव


जबलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरेला थाना क्षेत्र के बिलगड़ा गांव में तनाव के हालात उस समय बन गए जब एक शराबी ने रविवार को शराब के नशे में धुत होकर गौमुखधाम परिसर स्थित हनुमान मंदिर को निशाना बनाया। आरोपी ने न केवल मंदिर में तोडफ़ोड़ की, बल्कि मंदिर परिसर में गंदगी फैलाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को बिगडऩे से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी सतीश पटेल ने अत्यधिक शराब का सेवन करने के बाद मंदिर में प्रवेश किया। आरोपी ने वहां स्थापित हनुमान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और पूरे परिसर में कीचड़ फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को डराने-धमकाने का भी प्रयास किया, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बरेला पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी सतीश पटेल को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साक्ष्य जुटाने के लिए मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वर्तमान में एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story