जबलपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 53 गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को किया परिजनों के सुपुर्द
जबलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन मुस्कान‘‘ अभियान के दौरान 18 वर्ष कम आयु की गुमशुदा 53 बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय ने अपने निर्देशन में पिछले 1 जनवरी 25 से 30 नवम्बर 25 तक 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं की पतासाजी हेतु ‘‘ऑपरेशन मुस्कान‘‘ अभियान चलाया।
इसके बाद सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा उक्त अभियान के दौरान थाने में पंजीबद्ध गुमइंसान की विस्तार से समीक्षा करने के साथ गुमशुदा बालिकाओ कें परिजनों एवं परिचितों से चर्चा करते हुये तथा इलेक्ट्रानिक,प्रिंट मीडिया की सहायता लेकर लगातार पतासाजी की गयी। इसके साथ ही सीएसपी के सुपरवीजन में टीम बनाकर उक्त टीम को संभाग के गुमशुदा बालिकाओं की फोटो देकर आसपास के जिलों अन्य राज्यों में रवाना कर गुमशुदा बालिकाओं की पतासाजी करायी गयी।
सबसे अहम बात एसपी सम्पत उपाध्याय द्वारा ‘‘ऑपरेशन मुस्कान‘‘ की स्वयं लगातार इसकी समीक्षा की गयी। पुलिस के इस वृहद प्रयास के परिणाम स्वरूप 53 गुम बालिकाओं को दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
इस पूरे अभियान के तहत थाना हनुमानताल की टीम को प्रयागराज उत्तरप्रदेश, थाना गढा की टीम को दिल्ली, थाना गोखपुर की टीम को झांसी उत्तरप्रदेश एवं थाना बरगी पुलिस की टीम को नागपुर महाराष्ट्र राज्यों में टीम भेजकरबालिकाओं को दस्तयाब कराया गया है। गुमशुदा बालक,बालिकायें काफी समय से गुम थे जिनके परिजन काफी परेशान थे, उक्त अभियान के माध्यम से उन्हें ढूढकर उनके परिजनों के सुपुर्द करते हुये बच्चों की अच्छे से देखरेख एवं परवरिश करने हेतु समझाईश दी गयी। पुलिस के इस कार्य की गुमशुदा बालिकाओं के परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

