जबलपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर पुलिस ने की मॉक ड्रिल

जबलपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर पुलिस ने की मॉक ड्रिल
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर पुलिस ने की मॉक ड्रिल


जबलपुर, 23 मार्च (हि.स.)। जबलपुर पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस सबंध में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को पुलिस ग्राउंड में परेड एवं बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस की एक टीम आंदोलनकारियो के रूप में खड़ी रही। जो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करती दिखी। इसी दौरान उनके द्वारा पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकने चालू कर दिए जाते हैं। जिसपर पुलिस द्वारा पहले उन्हें लाउडस्पीकर के माध्यम से हटने की चेतावनी दी जाती है। न हटने पर पुलिस द्वारा इसके बाद लाठी चार्ज, वाटर कैनन एवं आंसू गैस के गोले दागे जाते हैं। मॉक ड्रिल में पुलिस द्वारा एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी जो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में मदद करती रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story