जबलपुर : आयुध निर्माणी खमरिया एमआईएल इकाइयों में सर्वोच्च उत्पादन करके रहा अग्रणी

जबलपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। आयुध निर्माणी खमरिया म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, पूणे की एक प्रतिष्ठित इकाई है जो वर्ष 1942 से भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, एवं अन्य रक्षा संगठनों के लिए गोला बारूद के उत्पादन में संलग्न है, दशकों से यह निर्माणी अपनी प्रतिबद्धता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध रही है।
आयुध निर्माणी खमरिया की तरफ से जारी वक्तव्य में बताया गया कि आयुध निर्माणी गुणवत्तापूर्ण नवीनतम तकनीकी के उत्पाद निर्मित करने के लिए उत्पादन क्षमता के आधुनिकरण पर विशेष कार्य कर रही है और भारतीय सेनाओं को समय से आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आयुध निर्माणी के समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग रुपये 1883 करोड़ का रिकॉर्ड उत्पादन लक्ष्य हासिल किया गया है, जो कि क्षमताओं और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और इस वर्ष भी आयुध निर्माणी खमरिया एमआईएल इकाइयों में सर्वोच्च उत्पादन करके अग्रणी रहा ।
आयुध निर्माणी खमरिया का संपूर्ण कार्यबल आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में और भी ऊँचाइयाँ छूने के लिए पूर्णतः समर्पित है । आयुध निर्माणी खमरिया रक्षा उत्पादन क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक