जबलपुर : बरगी में खून से लथपथ मिली वृद्ध की लाश
जबलपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। बरगी थाना अंतर्गत एक अज्ञात 50 वर्षीय वृद्ध की खून से लथपथ लाश मिली है । आशंका व्यक्त की जा रही है की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर लाश को फेंका है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची एवं प्रारंभिक कार्रवाई के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बरगी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरि निवासी 50 वर्षीय मुकेश झरिया जो की एक झोपड़ी बनाकर रहता था रात्रि में अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ बार किए गए हैं जिससे उसकी मौत हो गई है। सुबह लोगों ने जब खून से लथपथ लाश देखी तो सनसनी फैल गई। हत्या किन कारणों से की गई है इस बात की पुलिस विवेचना कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के साक्ष्य एकत्रित करने शुरू कर दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।