जबलपुर नगर निगम राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार के लिए नामित
जबलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। शासन द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को विभिन्न घटकों के तहत् सहायता प्रदान करती है, के क्रियान्वयन में निगमायुक्त प्रीति यादव के प्रयास से इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए जबलपुर नगर निगम का चयन किया गया है। इसके लिए 18 जुलाई को भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान नगर निगम जबलपुर को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार निगमायुक्त प्रीति यादव समारोह के मंच पर प्राप्त करेंगीं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।