जबलपुर : एमपी ट्रांसको ने हादसे का कारण बने भवन को तोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : एमपी ट्रांसको ने हादसे का कारण बने भवन को तोड़ा


जबलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के समीप के उस निर्माण को आज एमपी ट्रांसको के अधिकारियों की उपस्थिति में तोड़ा गया ,जिसके कारण कल सुहागी सरस्वती कॉलोनी टीआई बंगले के पास एक हादसे में निर्माण कार्य कर रहा मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया था। एम पी ट्रांसको के मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड ने बताया कि एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइनों के समीप व लाइनों के इंडक्शन जोन में बने अनाधिकृत निर्माण के कारण हादसे की आशंका रोकने व मानव जीवन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आज इस निर्माण को तोड़ा गया । उन्होंने कहा कि इस तरह के असुरक्षित निर्माण न करने के लिए मकान मालिक को समझाइश दी गई और उन्हें बताया गया कि ट्रांसमिशन लाइनों के समीप निर्माण करने के क्या-क्या खतरे हैं।

मुख्य अभियंता गायकवाड़ ने बताया कि जबलपुर में ऐसे चिन्हित लगभग 150 स्थानों के निर्माण जो मानव जीवन के लिए घातक और असुरक्षित है और जहां पर अनाधिकृत निर्माण पाया गया है उन लोगों को करीब 600 नोटिस विगत वर्षों में जारी किये गए हैं। हादसों के लिए अति संवेदनशील इन क्षेत्रों के मकान मालिकों को पूर्व में भी नोटिस जारी किये गए हैं। अब उन्हें पुनः नोटिस देने के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी समझाइश दी जा रही है। इसके अलावा मुनादी करवा कर सचेत भी किया जा रहा है ताकि ट्रांसमिशन लाइनों के समीप निर्माण के खतरों से वो अवगत हो सकें। यदि समझाइश के बाद भी मकान मालिकों द्वारा ये निर्माण नहीं तोड़े गए तो एमपी ट्रांसको प्रशासन की मदद से आवश्यक कार्रवाई करेगा। अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई में एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता अनिल लाठी,कार्यपालन अभियंता एपीएस चौहान एवं सहायक अभियंता जितेंद्र तिवारी सहित अन्य शामिल रहे जिन्होने पूरी सजगता और सतर्कता से मानव जीवन के लिए घातक इस निर्माण को तुड़वाकर उनका जीवन सुरक्षित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story