जबलपुर: प्लेटफॉर्म पर नाबालिग ने पकड़ी ओएचई लाइन, घायल को पहुंचाया हॉस्पिटल

WhatsApp Channel Join Now

जबलपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में प्लेटफार्म में खड़े एक रैक के ऊपर से नाबालिग चढ़ गया और ऊपर से निकली ओएचई लाइन को पकड़ लिया। इस घटना में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाजू से एक रैक लगा हुआ था जहां पर एक नाबालिग नशे में धुत्त होकर रैक के ऊपर चढ़ गया, जहां उसने नशे की हालत में ऊपर से निकली लाइन पकड़ लिया लोगों ने जब इस घटना को देखा तो इसकी सूचना स्टेशन के जवाबदार अधिकारियों को दी गई। इससे पहले की आरपीएफ एवं रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचते नाबालिग ने रैक के ऊपर छलांग लगा दी। इस घटना में उसके शरीर में चोटे आई। आरपीएफ द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story