जबलपुरः केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों के हितार्थ टेली-मेडीसिन की सुविधा का शुभारम्भ
जबलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जेल में परिरूद्ध बंदियों के हितार्थ टेली-मेडीसिन की सुविधा का शुभारम्भ किया गया।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मेडीकल कॉलेज के मेडीसिन विभाग के चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ. शिवेन्द्र द्वारा 10 दण्डित बंदियों का टेली-मेडीसिन के माध्यम से उपचार किया गया। मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. नवनीत सक्सेना द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर मेडीकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा टेली-मेडीसिन के माध्यम से बंदियों का उपचार किया जायेगा।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जेल चिकित्सक डॉ. लक्ष्मण शाह, उप जेल अधीक्षक (प्रशासन) मदन कमलेश, उप जेल अधीक्षक रूपाली मिश्रा, जेल फार्मासिस्ट अरविन्द दांगी भी उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।