जबलपुर : जीआरपी ने जब्त किये संदिग्ध महिलाओं से सोने के जेवर

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : जीआरपी ने जब्त किये संदिग्ध महिलाओं से सोने के जेवर


जबलपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। स्टेशन में जीआरपी एवं आरपीएफ के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान में शुक्रवार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म न.4-5 पर सघन चेकिंग के दौरान चार महिलाएं संदिग्ध अवस्था में बैठी मिली। जो जीआरपी टीम को आता हुआ देख कर उठकर जाने लगी जिन्हें स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम राखी परमार, हिना हथागले, सुमित्रा शिन्दे, सुरेखा शिन्दे बताया। सभी महिलाएं नागपुर की रहने वाली हैं। पूछताछ के लिए चारों महिलाओं को जीआरपी थाने लाया गया, जिनसे पूछताछ करने पर महिलाओं से विभिन्न अपराधों से संबंधित कुल 1 लाख 68 हजार 900 रूपये के सोने एवं चांदी के जेबरात जप्त किये गये है एवं महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। अब जीआरपी महिलाओं से जेवरों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story