जबलपुर : भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने निगम की अनोखी पहल, चौराहों पर लगाई डिफॉगर मशीन
जबलपुर, 22 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। दिनभर तेज धूप के कारण आमजन का घर से निकलना धूभर हो जाता है। इसी बीच जबलपुर में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने नगर निगम ने एक अनोखी पहल की है। जिसमें शहर के कई चौराहों पर डिफॉगर मशीन लगाई गई है।
नगर निगम ने भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों, राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफॉगर मशीन लगवाई है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सके। निगम अधिकारियों ने बताया कि ये डिफॉगर मशीन हर दिन दोपहर के समय में चलाई जाएगी। जिससे लोगों को इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही शहर में स्वच्छ वायु का भी लोगों को फायदा मिलेगा।
इस संबंध में उपायुक्त तथा स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची ने बताया कि निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में शहर के विभिन्न चौराहों तीन पत्ती, छोटी लाइन, सिविक सेंटर, ब्लूम चौक, मालवीय चौक, राजीव गांधी चौक, बंदरिया तिराहा, एस.बी.आई. चौक, आई.एस.बी.टी. दिनदयाल चौक में ये मशीन लगाई गई है। ताकि शहरवासियों को तेज धूप और गर्म हवाओं से कुछ हद तक राहत दे सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।